संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी हुई मौत
डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजहरा गांव निवासिनी चार बच्चों की मां ने बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे की धन्नी के सहारे चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजहरा गांव निवासिनी चार बच्चों की मां ने बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे की धन्नी के सहारे चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दस्तमपुर चौकी के अंतर्गत बिजहरा गांव निवासिनी कमलेश शर्मा की पत्नी जानकी ने सोमवार रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के कमरे की धन्नी में चुनरी के सहारे फांसी लगा ली।जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर एस आई अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल शुरू की।
तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुत्र अमन,अंकित,दीपक तथा पुत्री राधिका का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।