कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

संविदा चालक ने महिला कांस्टेबल के फोन से निजी फोटो निकालकर किया परेशान, गिरफ्तार

आरपीएफ की महिला आरक्षी के मोबाइल से विभाग में संविदा चालक के रूप में तैनात युवक ने फोटो निकाल लिये और अंजान नंबर से उसी को भेजकर परेशान करने लगा।

Story Highlights
  • क्राइम ब्रांच कर रही है अभियुक्त के खिलाफ विधिक कारवाई

0%

User Rating: 3.95 ( 1 votes)

अमन यात्रा, कानपुर: आरपीएफ की महिला आरक्षी के मोबाइल से विभाग में संविदा चालक के रूप में तैनात युवक ने फोटो निकाल लिये और अंजान नंबर से उसी को भेजकर परेशान करने लगा। महिला आरक्षी ने इसकी शिकायत थाना गोविंदनगर में की जहां से जांच के क्राइम ब्रांच की साइबर सेल पहुंचे मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। साइबर सेल ने आरोपी का दबोच लिया है।

 

घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 19.06.2023 को आरपीएफ की महिला आरक्षी ने साइबर सेल में आकर शिकायत किया कि मेरी निजी फोटोस किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मेरे वाट्सअप पर भेजकर मुझे परेशान किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत दर्ज किया गया व प्रकरण का संज्ञान कार्यवाही शुरु कर दी गयी तथा इस सम्बन्ध में थाना गोविन्द नगर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने आज दिनांक 22.09.2023 को अभियुक्त दिव्यांशु सचान को जूही कानपुर नगर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त दिव्यांशु ने बताया कि मैं आर.पी.एफ. में संविदा पर ड्राइवर का काम करता हूँ।

मैने एक दिन महिला का फोन लेकर इनके मोबाईल फोटोस अपने फोन में ले लिया था मेरे पास एक फर्जी सिम कार्ड था उसका मैंने वाट्सअप एकाउंट बनाया था और उनको फोटोस भेजा था। अभियुक्त दिव्यांशु सचान को जूही कानपुर नगर से हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button