कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सनलाइट फाउंडेशन द्वारा किया गया छात्र-छात्राओं का सम्मान

रविवार को सिकंदरा कस्बा स्थित सनलाइट फाउंडेशन में छात्र, छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Story Highlights
  • मेडल व ट्राफी पाकर छात्रों के खिले चेहरे एवं उनके माता-पिता भी हुए खुश

बृजेंद्र, सिकंदरा।  रविवार को सिकंदरा कस्बा स्थित सनलाइट फाउंडेशन में छात्र, छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा पाल चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज पाल,सभासद आकाश गौतम,चेयरमैन प्रत्याशी सुमित कठेरिया एवं प्रताप बाबू पूर्व प्रधान और अन्य लोग उपस्थित रहे।

IMG 20231022 WA0056

इस अवसर पर अध्यक्ष सीमा पाल द्वारा छात्राओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज पाल ने कहा कि आने वाले समय में सभी छात्राओं को डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ प्रदान किया जाएगा एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा वहीं सभासद और अध्यक्ष पद के भाभी प्रत्याशी सुमित कठेरिया ने भी सफल सभी छात्र,छात्राओं को बधाई दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

IMG 20231022 WA0055

सनलाइट फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं को हम लोग आगे जारी रखेंगे और समय रहते ही सभी छात्राओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की आवश्यकता है वहीं पर सनलाइट फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच में जो दर एवं परीक्षा को लेकर भय व्याप्त है उसको खत्म करना है।वहीं उपाध्यक्ष डॉ रवि पाल ने सभी छात्र,छात्राओं एवम अभिवावकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी वितरित किए गए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सन लाइट फाउंडेशन की टीम की भूमिका रही।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गेशपाल,सोनू कुमार, बाबू सिंह,राम सिंह,गोविंद पाल,हरभजन सिंह,प्रांशु सविता, प्रतिभा शर्मा,ज्योति पाल,सदिका, जरीन आदि लोग मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button