सरकारी स्कूल के बच्चे भी जाएंगे टूर, भ्रमण के लिए मिली ग्रांट
प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूल के बच्चों को भी टूर पर ले जाया जाएगा। यह स्कूल ट्रिप बच्चों के लिए बिल्कुल मुफ्त होंगी। शासन की ओर से ट्रिप का बजट दिया गया है।
राजेश कटियार , कानपुर देहात। प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूल के बच्चों को भी टूर पर ले जाया जाएगा। यह स्कूल ट्रिप बच्चों के लिए बिल्कुल मुफ्त होंगी। शासन की ओर से ट्रिप का बजट दिया गया है। इसके तहत बच्चों के वाहन से लेकर नाश्ता- खाने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को ऐतिहासिक इमारतों और धरोहरों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए बच्चों को कोई धनराशि नहीं देनी होगी। यह टूर बच्चों के लिए बिल्कुल मुफ्त होने वाला है। बच्चों के भ्रमण के लिए सरकार की ओर से बजट दिया गया है।
हर जिले के लिए 1-1 लाख रुपये स्वीकृत-
इस योजना के लिए राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से हर जिले के लिए 1-1 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिसमें ट्रिप पर ले जाने वाले वाहन से लेकर नाश्ते और खाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। स्कूल ट्रिप के दौरान हर बीस बच्चे पर एक शिक्षक भी तैनात रहेगा। जिससे फील्ड विजिट के दौरान सारे बच्चे एक साथ रहें और कहीं गुम न हो।
स्कूल में बच्चों की रुचि बढ़ाने का प्रयास-
प्राइवेट स्कूल अक्सर अपने स्टूडेंट्स को ट्रिप पर नई-नई जगह घुमाने ले जाते हैं, प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर ही अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी स्कूल ट्रिप पर जाएंगे। स्कूलों में बच्चों की रूचि बढ़ाने और उनकी उपस्थिति में इजाफा करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसी के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को अब फील्ड विजिट पर लेकर जाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत राज्य और जिले के प्रसिद्ध और प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों और धरोहरों में बच्चों को घुमाने के लिए स्कूल लेकर जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी का दायित्व होगा कि वह निर्धारित सीमा के अंतर्गत व्यय समग्र शिक्षा की मैन्युअल ऑन फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड प्रोक्योरमेंट के प्रावधानों के अनुरूप किया जायेगा।