सलेमपुर में 22.7 लाख का अमृत सरोवर और ओपन जिम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ग्राम पंचायत सलेमपुर में 22.7 लाख रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक अमृत सरोवर और ओपन जिम का निरीक्षण किया।

- ओपन जिम के पांच में से चार उपकरण टूटे, अमृत सरोवर में भी खामियां
- लापरवाही और अनियमितता पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश
- जांच के लिए कमेटी गठित, रिपोर्ट तलब
कानपुर नगर : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ग्राम पंचायत सलेमपुर में 22.7 लाख रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक अमृत सरोवर और ओपन जिम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंभीर लापरवाही और अनियमितताएं पाईं। ओपन जिम के पांच में से चार उपकरण टूटे हुए और जंग लगे हुए पाए गए। साथ ही, इन उपकरणों पर एंटी-रस्ट कोटिंग नहीं की गई थी और जल निकासी पाइप की चौड़ाई अत्यधिक मोटी पाई गई।
अमृत सरोवर की हालत भी चिंताजनक पाई गई। सरोवर में लगी जाली और खंभे क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले। इस पर जिलाधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों की लापरवाही और अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के पीएन दीक्षित और अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी की सदस्यता में एक जांच कमेटी गठित करने के आदेश दिए। कमेटी को तत्काल जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस घटना ने स्थानीय निवासियों और अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.