सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लगभग 417 जोड़ों को किया जायेगा लाभान्वित: शिल्पी सिंह
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निराश्रित, जरूरतमन्द एवं निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है।

- सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसम्बर को
कानपुर नगर: जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निराश्रित, जरूरतमन्द एवं निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यकम जनपद कानपुर नगर में विकास खण्ड/नगर पंचायत के चयनित लगभग 417 जोड़ों का निम्न चयनित 06 स्थलों पर सामूहिक विवाह कार्यकम दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। योजनान्तर्गत प्रतियुगल रू० 51,000/- व्यय किये जाने का प्राविधान है, जिसमें रू० 35,000/- कन्या के खाते में, रू० 10,000/- गृहस्थी की स्थापना हेतु उपहार सामग्री एवं रू० 6,000/- विवाह कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिजोड़ा व्यय किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जनपद में सामूहिक विवाह कार्यकम का आयोजन ब्लाक घाटमपुर/नगर पंचायत घाटमपुर एवं पतारा- कै० सुखवासी स्मारक इं०का० घाटमपुर में, ब्लाक बिल्हौर/नगर पंचायत बिल्हौर-विकास खण्ड बिल्हौर में, ब्लाक शिवराजपुर, चौबेपुर एवं कल्यानपुर-राम सहाय इं० का० बैरी, जी०टी० रोड, शिवराजपुर, कानपुर नगर में, ब्लाक सरसौल एवं भीतरगॉव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट परिसर), नर्वल तहसील कानपुर में, ब्लाक ककवन-विकास खण्ड ककवन में, ब्लाक विधनू-विकास खण्ड विधनू में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समस्त जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर के कार्यालय, प्रथम तल विकास भवन, कानपुर नगर में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.