सीएलडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक धर्मपाल सचान एवं संस्थापिका राजमती ने दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना,नाटक,गीत,कत्थक नृत्य इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए वृद्धावस्था,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ इत्यादि को लोगों ने खूब सराहा।कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय संस्थापक धर्मपाल सचान तथा प्रबंधक प्रदीप सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।प्राथमिक वर्ग में उत्तम को प्रथम दिव्यांश को द्वितीय तथा राधिका को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
जूनियर वर्ग में श्रेया को प्रथम,साक्षी द्वितीय तथा आयुष को तृतीय स्थान मिला।वहीं सीनियर वर्ग में आकाश को प्रथम,शिवम को द्वितीय तथा अरुण को तृतीय पुरस्कार भेंट किया गया।
छात्र छात्राओं को रेंजर साइकिल,वाटर कूलर,फैन,कुर्सी सेट इत्यादि पुरस्कार भेंट कर उनका सम्मान किया गया।मौजूद लोगों,छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सचान ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है।साथ ही उनके अंदर उत्साह की भावना जाग्रत होती है।
इसलिए विद्यालय में समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहना अति आवश्यक है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय उपप्रधानाचार्य मो जमील ने किया।
इस मौके पर सह संस्थापक चंद्रपाल सचान,प्रधानाचार्य अशोक कुमार,कमल कुमार,स्वाती,अजीत सचान,गोविंद सचान,अनूप श्रीवास्तव,आकाश सचान,सत्यम,उत्कर्ष पटेल,देश बहादुर,दीपक,रिया,आंशी,मोना,शिखा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।