सीडीओ जोगिन्दर सिंह ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित पंचायत सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
विमल सचान, श्रीमती मधुलता आदित्य,श्रीमती कंचन गुप्ता,नम्रता राव, ऊदन सिंह ,दिनेश सोनकर,जिज्ञाशू मिश्रा, सरफराज हुसैन,दीपचंद्र भारतीय,ब्रम्हराज सिंह,शिवबहादुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा। सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित पंचायत सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। मालूम हो कि मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सोमवार को विकास भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के क्रियाकलापो को जागरूक करने हेतु, कोविड -19 के अंतर्गत समूह को प्रेरित कर मास्क, विद्यालय ड्रेश, तैयार,कराने का कार्य कराने हेतु विमल सचान, श्रीमती मधुलता आदित्य,श्रीमती कंचन गुप्ता,नम्रता राव, ऊदन सिंह ,दिनेश सोनकर,जिज्ञाशू मिश्रा, सरफराज हुसैन,दीपचंद्र भारतीय,ब्रम्हराज सिंह,शिवबहादुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री सिंह द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान इनके द्वारा किये गए योगदान को सराहा गया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।