सीबीएसएसी के परीक्षा परिणाम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय माती के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम,मेधावियों का किया गया सम्मान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय माती के छात्र अव्वल रहे।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने मेधावियों का मुंह मीठा करा एवं फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा आराध्या शुक्ला ने 97.2 प्रतिशत अंकों के अपने विद्यालय का ही नहीं अपितु जनपद का नाम रोशन किया
पुखरायां।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय माती के छात्र अव्वल रहे।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने मेधावियों का मुंह मीठा करा एवं फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा आराध्या शुक्ला ने 97.2 प्रतिशत अंकों के अपने विद्यालय का ही नहीं अपितु जनपद का नाम रोशन किया।
वही स्वेता यादव ने 94.8,अमेजिन पांडेय ने 92.4, श्रेया सिंह ने 91.6, दिव्यांशु राज कुशवाहा ने 91.6, उदित कुशवाहा ने 91, दिव्यांशु सचान ने 90.2, विपुल द्विवेदी ने 90.2, राधिका यादव ने 90, हर्ष शुक्ला तथा अनमोल बाजपेई ने 89.6 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी सफलता का परचम लहराया।इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा शांभवी भट्ट ने 94.2, अविनाश सिंह सेंगर ने 92,महिमा शुक्ला ने 91.6,शिवांगी ने 91.4, दिव्यांशी सिंह ने 90.6,सानिया ने 89.8, महक ने 86,अनुज कुमार ने 83.6, सारिका चौरसिया ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी सफलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।विद्यालय प्रबंधन ने मेधावियों का उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुंह मीठा करा एवं फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।