TMC उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला, ममता बोलीं- EC शिकायतों पर नहीं कर रहा कार्रवाई
TMC उम्मीदवार सुजाता मंडल पर कथित हमले के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह डराने-धमकाने के इस प्रकार के हथकंडों से नहीं घबराएंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अनुसूचित जाति उम्मीदवार सुजाता जब मतदान केंद्र पहुंचीं, तो उन्होंने (बीजेपी कार्यकर्ताओं ने) उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई. उन्होंने खानाकुल में भी एक अन्य उम्मीदवार पर हमला किया. कैनिंग ईस्ट में सुरक्षा बलों ने हमारे उम्मीदवार शौकत मुल्ला को एक मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया. राज्य भर में हमारे उम्मीदवारों, पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले की इस प्रकार की कई घटनाएं हुई हैं.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सुबह से हमले और हिंसा की कम से कम 100 शिकायतें मिली हैं और निर्वाचन आयोग को इस बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की रैलियों में ‘कम संख्या में लोगों के आने’ के बाद दिल्ली में उनके नेतृत्व ने यह गहरा षड्यंत्र रचा.
उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों से मतदान केंद्र पर कब्जा करने के प्रयासों को नहीं रोकने को कहा गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव शुरू होने के बाद से हमारे चार कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. आप (बीजेपी) हमें इस प्रकार की हरकतों से डरा-धमका नहीं सकते.’’
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.