सैय्यद अली बने आल इण्डिया शिया महासभा के जिलाध्यक्ष कानपुर देहात
कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के सैय्यद विकार अली रिज़वी बने जिलाध्यक्ष कानपुर देहात । आल इण्डिया शिया महासभा के कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष चुने गए हैं।

विमल गुप्ता, देवीपुर। कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के सैय्यद विकार अली रिज़वी बने जिलाध्यक्ष कानपुर देहात। आल इण्डिया शिया महासभा के कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष चुने गए हैं। आल इण्डिया शिया महासभा के प्रदेश मंत्री हैदर अब्बास चाँद साहब ने चुना है।कानपुर देहात के आल इण्डिया शिया महासभा के जिला अध्यक्ष सैय्यद विकार अली रिज़वी ने बताया कि मैं आज खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे अपने शिया समुदाय के विकास के लिए इस पद के लिए चुना गया है। मैं अपने शिया बिरादरी के लिए मदरसों में हो रही शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा भी दी जाये ऐसी व्यवस्था का विस्तार करुंगा व अन्य कमियों को खत्म करने की पूरी कोशिश करुंगा । मोहम्मदपुर के कौसर हुसैन, छोटे मुन्ना, भोला गुप्ता, आले हैदर, चाँद आलम, भइया, सारिक, सलमान, जान भाई, वसीम, मुन्नेबाबू, हाशिम, व अन्य लोग मौजूद रहे।