सौर ऊर्जा परियोजना की सुरक्षा में सेंध, अराजक तत्वों ने तोड़े 400 पिलर
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने विकास खंड अकबरपुर के ग्राम लहरापुर में 75 मेगावाट क्षमता की सौर पावर परियोजना की भूमि की वायर फैंसिंग के कार्य का निरीक्षण किया।

कानपुर देहात – मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने विकास खंड अकबरपुर के ग्राम लहरापुर में 75 मेगावाट क्षमता की सौर पावर परियोजना की भूमि की वायर फैंसिंग के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें अराजक तत्वों द्वारा लगभग 400 पिलर तोड़ दिए गए।
7.5 किलोमीटर लंबी है वायर फैंसिंग:
कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता मार्शल कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी दी कि 7.5 किलोमीटर लंबी इस वायर फैंसिंग की कुल लागत रू ० 14.615 लाख मात्र है। लगभग 500 पिलर का प्रतिस्थापन मौके पर किया जा चुका था, लेकिन अराजक तत्वों ने 400 पिलर तोड़कर सुरक्षा में सेंध लगा दी।
उपजिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश:
मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपजिलाधिकारी अकबरपुर को दूरभाष पर अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा। नेडा विभाग द्वारा नियुक्त केयर टेकर द्वारा कतिपय अराजक तत्वों के नाम मौके पर उपस्थित संबंधित लेखपाल को नोट कराए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित लेखपाल को कड़ी कारवाई हेतु निर्देश दिए गए।
गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश:
मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि तत्काल गुणवत्ता युक्त कार्य कराते हुए इसे पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यवधान किसी व्यक्ति द्वारा उत्पन्न किया जाता है तो तत्काल उस संबंध में तहरीर थाने में दी जाए एवं एसडीएम को अवगत कराया जाए।
हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेज़ी:
अधिशासी अभियंता द्वारा पी ओ नेडा को अवगत कराया गया कि कार्य पूर्ण होते ही तत्काल उसको उसी दिन हस्तांतरण कर लिया जाए। संभव हो तो हर दिन जो फेंसिंग का कार्य पूर्ण हो, उसको हस्तगत कर लिया जाए।
मौके पर ये लोग रहे मौजूद:
इस अवसर पर नेडा के परियोजना निदेशक राकेश कुमार पाण्डेय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता मार्शल कुमार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता विश्वजीत त्रिवेदी इत्यादि लोग मौके पर मौजूद थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.