स्टार प्रचारक ने झोंकी ताकत,बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की
लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर की विधानसभा घाटमपुर में बहुजन समाज पार्टी के कानपुर मंडल प्रभारी एवं स्टार प्रचारक जीतेंद्र संखवार ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर की विधानसभा घाटमपुर में बहुजन समाज पार्टी के कानपुर मंडल प्रभारी एवं स्टार प्रचारक जीतेंद्र संखवार ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
इस दौरान उन्होंने आगामी 10 मई को कानपुर के रमईपुर में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती की चुनावी जनसभा को सफल बनाने की अपील की।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते देख भाजपा,सपा बसपा सहित सभी पार्टियों ने मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने की कवायद तेज कर दी है।कार्यकर्ता गांव गांव अपने अपने प्रत्यासी के पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को बसपा के कानपुर मंडल प्रभारी एवं स्टार प्रचारक जीतेंद्र संखवार ने लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर की विधानसभा घाटमपुर में कार्यकर्ताओं संग दर्जनों गांवों का दौरा किया तथा मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 10 मई को कानपुर के रमईपुर ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।उन्होंने भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।