स्पन्दन – द बीट्स 2024 बैनर तले जैन वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
जनपद मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित दि जैन वर्ल्ड स्कूल का 10 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर यह सन्देश देने का काम किया कि वे तो कच्चे घड़े की माटी हैं, गुरु जन जैसा बनाने चाहें बना लें।
- राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ल ने क्लास टॉपर बच्चों को वितरित किये पुरस्कार, दिया आशीर्वाद
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित दि जैन वर्ल्ड स्कूल का 10 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर यह सन्देश देने का काम किया कि वे तो कच्चे घड़े की माटी हैं, गुरु जन जैसा बनाने चाहें बना लें। समारोह में बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद से सराबोर कर दिया तथा उन्हें उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किये।
विद्यालय के 10 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल मैनेजिंग ट्रस्टी कपिल अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य साधना पांडेय ने अतिथियों माननीय राज्य मंत्री एवं पुलिस अधीक्षक वीबीजीटीएस मूर्ति का तिलक लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा पिछले 10 वर्षों की यात्रा के विषय में बताते हुए बच्चों की सफलता की कहानियाँ सुनाई। विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीतों पर नृत्य और नाटिका प्रस्तुत की वही आधुनिक समय में साइबर अपराधों से बचने के लिए एक नुक्कड़ नाटिका भी प्रस्तुत की।
मुख्य वक्ता के रूप में अमिताभ मोहन उपस्थित रहे। राज्य मंत्री द्वारा कक्षा एक से 12 तक के प्रथम आए हुए बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कक्षा एक में प्रथम स्थान पर रही गार्गी त्रिवेदी कक्षा 2 में अथर्व अग्रवाल कक्षा 4 में रुद्रांश द्विवेदी आदि बच्चों को सम्मानित किया गया उनके अभिभावकों उमा त्रिवेदी अनंत त्रिवेदी सुचेता त्रिवेदी रवि द्विवेदी गरिमा द्विवेदी संत कुमार दीक्षित अमृता त्रिवेदी कपिल कटियार मयंक यादव निशांत सचान ने प्रसन्नता व्यक्त की।
गार्गी और मानस ने अपने नृत्य वहीं रुद्रांश ने अपनी गायन और कैशियो वादन से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय से झा सर कशिश त्रिवेदी नूपुर झा विशाल मोहित शर्मा अतुल झा मंदाकिनी ललिता कृतिका निष्ठा ज्योति रफत रूमा प्राची सीमा अमित श्वेता लवीना आदि उपस्थित रहे।