स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे 18381 परिषदीय स्कूलों के छात्र
प्रदेश के 18381 परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के विद्यार्थी अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे। कंप्यूटर, लैपटाप, प्रोजेक्टर और स्मार्ट टीवी इत्यादि विद्यालयों में पहुंचाए जाने का कार्य शुरू हो गया है।
- यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के माध्यम से शुरू हुआ काम
लखनऊ/कानपुर देहात। प्रदेश के 18381 परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के विद्यार्थी अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे। कंप्यूटर, लैपटाप, प्रोजेक्टर और स्मार्ट टीवी इत्यादि विद्यालयों में पहुंचाए जाने का कार्य शुरू हो गया है। स्मार्ट क्लास में एनिमेशन और ग्राफ इत्यादि के माध्यम से विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए ई कंटेंट भी तैयार कर लिया गया है। कक्षावार विभिन्न विषयों के अलग-अलग ई कंटेंट बनाए गए हैं जोकि जल्द स्मार्ट क्लास तैयार होते ही स्कूलों को भेजे जाएंगे। नवंबर से इसमें पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द स्मार्ट क्लास तैयार कराने और उसके माध्यम से पढ़ाई शुरू कराने की व्यवस्था करें। स्मार्ट क्लास के लिए तैयार किया गया ई कंटेंट हमेशा कंप्यूटर पर सुरक्षित रहेगा और अगर विद्यार्थियों को कोई कठिनाई है तो तत्काल शिक्षक उसका समाधान कर सकेगा। यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी सामग्री भेजी जा रही है। 880 इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी लैब का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक ब्लॉक के एक परिषदीय स्कूल में इसे बनाया जा रहा है। यहाँ विद्यार्थियों को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान दिया जाएगा। स्कूलों में स्मार्ट क्लास व आइसीटी लैब की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। डबल इंटरलाकिंग की व्यवस्था की जाएगी। लोहे के दरवाजे व खिड़कियों पर ग्रिल व जाली लगाई जाएगी।