कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भोगनीपुर पुल के नीचे चला सफाई अभियान
एक अक्टूबर एक घंटा के तहत जमकर हुआ श्रमदान। स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भोगनीपुर पुल के नीचे चला सफाई अभियान। सिद्दीकी जी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 उरई बारा खंड के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री गणेशन और मैनेजर बहब खान की टीम के द्वारा भोगनीपुर पुल के नीचे सफाई अभियान चलाया गया.

विमल गुप्ता, भोगनीपुर। एक अक्टूबर एक घंटा के तहत जमकर हुआ श्रमदान। स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भोगनीपुर पुल के नीचे चला सफाई अभियान। सिद्दीकी जी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 उरई बारा खंड के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री गणेशन और मैनेजर बहब खान की टीम के द्वारा भोगनीपुर पुल के नीचे सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को पुल के आस पास सफाई रखने की अपील की गई ताकि भोगनीपुर चौराहे को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके।
आटा टोल के कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा सप्ताह को सफल बनाने के लिए भोगनीपुर चौराहे में सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छ भारत मिशन का संदेश।