हमीरपुर गांव में कीचड़ गंदगी से बजबजाती टूटी गलियां बनी परेशानी
विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्राम हमीरपुर में जलकल पाइप लाइन डालने को लेकर खोदी तोड़ी गई गलियां जलभराव कीचड़ व गंदगी से बजबजा रही है जिसके चलते ग्रामीणों को कीचड़ व गंदगी में घुसकर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है

- संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से ग्रामीण दहशतजदा
अमन यात्रा, बिधूना/औरैया। विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्राम हमीरपुर में जलकल पाइप लाइन डालने को लेकर खोदी तोड़ी गई गलियां जलभराव कीचड़ व गंदगी से बजबजा रही है जिसके चलते ग्रामीणों को कीचड़ व गंदगी में घुसकर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं गंदगी से उठ रही दुर्गंध के चलते संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से ग्रामीण बेहद दहशतजदा है। समस्या परेशान लोगों ने जल्द समस्या का निराकरण किए जाने की शासन व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। बिधूना तहसील क्षेत्र के विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर के गांव हमीरपुर के ग्रामीण इन दिनों गांव की जलापूर्ति पाइप लाइन डालने के लिए खोदी तोड़ी गई गलियों में जलभराव कीचड़ व गंदगी होने से लोगों को घुटनों तक कीचड़ में घुसकर भारी तकलीफें उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। गलियों में जलभराव कीचड़ व गंदगी से उठ रही दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से लोग बेहद भयभीत है। ग्रामीणों ने बताया है कि लंबे अर्से से इस समस्या के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है लेकिन इसके बावजूद किसी ने भी समस्या के निराकरण की जहमत नहीं उठाई है। सुबोध सेंगर, भोला कुशवाह, चेतन सेंगर, हरी सिंह सेंगर, अवनीश कुमार सिंह व राम नारायन कठेरिया आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जल्द समस्या के निराकरण की मांग करते हुए जल्द समस्या का निराकरण ना होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।