अटेवा मास्टर्स बनी विजेता तो राइजिंग स्टार्स उपविजेता
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहपुर में ब्लॉक अध्यक्ष हसवा नवनीत शुक्ल की अध्यक्षता में व महामंत्री हर्षित कुमार के सह सयोंजन में पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा हसवा इकाई द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक कर्मचारियों की एकजुटता के लिए अटेवा हसवा क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का आयोजन किया गया।

अमन यात्रा, फतेहपुर : जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहपुर में ब्लॉक अध्यक्ष हसवा नवनीत शुक्ल की अध्यक्षता में व महामंत्री हर्षित कुमार के सह सयोंजन में पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा हसवा इकाई द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक कर्मचारियों की एकजुटता के लिए अटेवा हसवा क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- लोगों की सफलता का राज़ खोलेंगे संपादक नवनीत शुक्ल
क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बांदा आदित्य पटेल व एडीओ (एजी) इलाहाबाद कुंवर शोभित मिश्र जी ने किया। उद्धाटन मैच में अटेवा राइजिंग स्टार्स एवं अटेवा शाइनिंग स्टार्स के बीच में हुआ।अटेवा शाइनिंग स्टार्स ने 5 गेंद रहते 130 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा मैच दबंग अटेवियंस एवं अटेवा मास्टर्स के बीच हुआ जिसमें अटेवा मास्टर्स 10 विकेट से विजेता बनी। टूर्नामेंट का फाइनल मैं अटेवा राइजिंग स्टार्स व अटेवा मास्टर्स के बीच हुआ। अटेवा मास्टर्स ने विजेता रही तथा अटेवा राइजिंग स्टार्स उपविजेता बनी। मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र रहे मैन ऑफ द सीरीज सुमित शर्मा बने। बेस्ट बॉलर सुमित शर्मा ही रहे एवं बेस्ट बैट्समैन वीरेंद्र रहे।
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण किया गया पुरस्कार वितरण में एडीओ (एजी) कुंवर शोभित मिश्रा ने सभी को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। क्रिकेट के साथियों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रदेश सह संयोजिका श्रीमती अंशू सिंह जिला सह संयोजिका डा. असफिया मजहर भिटौरा सहसंयोजिका श्रीमती अंजू सबीहा परवीन, अन्नपूर्णा मौर्य आदि उपस्थित रहे। कमेंट्री मनोज कुमार, अमित पांडे , रंजीत आदि ने किया। इस अवसर पर अखंड प्रताप सिंह, आकाश शुक्ला, विश्वनाथ, राहुल दीक्षित, अरविंद शुक्ल, अरविंद विश्वकर्मा, आशुतोष, कोषाध्यक्ष देवेंद्र पांडे, देवा शुक्ला , आशीष शुक्ला, अशोक सिंह, तरुण सिंह ध्यान सिंह, लाल महेंद्र प्रताप सिंह, हेमचंद चौधरी ,महफूज और प्रशांत आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.