बेसिक शिक्षकों को मिलेगा एक बार फिर स्वैच्छिक तबादले का मौका
20182 शिक्षकों को स्वेच्छा से अंतःजनपदीय स्थानांतरण दिए जाने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों को स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए एक और अवसर देने जा रहा है। इसमें आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों को तबादला लेने का अवसर मिलेगा

- इसके बाद सरप्लस शिक्षकों को जिला स्तरीय कमेटी जबरन करेगी स्थानांतरित
- उद्देश्य यह है कि आरटीई एक्ट के तहत सभी स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध हों
कानपुर देहात। 20182 शिक्षकों को स्वेच्छा से अंतःजनपदीय स्थानांतरण दिए जाने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों को स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए एक और अवसर देने जा रहा है। इसमें आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों को तबादला लेने का अवसर मिलेगा। आवेदन लेने, सत्यापन और स्थानांतरण आदेश के संबंध में जल्द ही कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके उपरांत भी जो शिक्षक सरप्लस बचेंगे उन्हें जिलाधिकारी द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से जनपद के अंदर आवश्यकता वाले स्कूलों में जबरन स्थानांतरित किया जाएगा। उद्देश्य यह है कि आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त हो सके और शिक्षक भी अपनी सुविधानुरूप तैनाती पा सकें।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि 30 जून को जिन 20182 शिक्षकों को स्वेच्छा से अंतः जनपदीय स्थानांतरण मिला है उसमें से कुछ शिक्षकों ने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। उन्हें कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही के निर्देश सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके बाद स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया कुछ दिन में फिर से शुरू की जाएगी। इसके लिए आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले तथा आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तैयार कर जारी की जाएगी ताकि उसी अनुरूप शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकें। आवेदनों का सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उसके बाद स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से स्वेच्छा से आवेदन न करने पर विभाग अपने स्तर से कार्यवाही करेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.