Sapna Choudhary : हरियाणवी क्वीन के वो गाने जिनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला
जिस मुकाम पर आज सपना चौधरी हैं उसे हासिल करने में सपना के उन गानों का काफी योगदान है जो जबरदस्त हिट रहे. इन्हें लाखों व्यूज़ मिले और आज सालों बाद भी ये गाने हिट हैं.

गजबन – सपना का एक और सुपरहिट गाना है गजबन. जिसे रिलीज़ हुए काफी समय भी हो चुका है लेकिन आज भी ये गाना काफी सुना जाता है और खूब पसंद किया जाता है. इस गाने पर सपना की डांस वीडियो को 24 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. आप भी गाना सुनिए गाना वाकई जबरदस्त है.
आजा मैं तेरे लाड लडाऊं – 2016 में आया सपना चौधरी का ये गाना भी जबरदस्त हिट रहा था. इसे अब तक 40 करोड़ से ज्यादा देखा जा चुका है. खास बात ये है कि 4 साल बाद भी ये गाना न केवल हिट है बल्कि खूब सुना भी जाता है. अगर आपने अब तक ये गाना नहीं सुना है तो ये मौका हाथ से जाने न दें.
चेतक – खास बात ये है कि इस गाने में सपना देसी अंदाज़ में नहीं बल्कि काफी मॉर्डन लुक में नज़र आई थीं. गाना बिल्कुल देसी था. नतीजा सपना और गाना दोनों ही हिट हो गए. सपना का ये एक ऐसा गाना था जिसे खूब रीक्रिएट भी किया गया था. चेतक गाने को 139 मिलियन व्यूज़ मिले थे.
तू चीज लाजवाब – सपना चौधरी के इस गाने को भी 15 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. और ये गाना जबरदस्त हिट भी रहा था. सपना और परदीप बोहरा के इस गाने ने यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था और आज भी इस गाने का वहीं धमाका कायम है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.