फ्रेश न्यूज
हाथरस जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांग्रेस नेता को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
लखनऊ: हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. राहुल गांधी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान राहुल ने पुलिस से यह सवाल भी पूछा कि आखिर उन्हें क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है. वो तो अकेले जाना चाहते हैं ऐसे में धारा 144 का भी उल्लंघन नहीं होगा.
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि ”अभी पुलिस वालों ने मुझे धकेल के लाठी मारकर गिराया ठीक है, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं. इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं?”