हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने दबोचा
थाना गजनेर पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 05 नफर अभियुक्तगणों को 52 अदद ताश के पत्ते, 03 अदद मोबाइल व 66200/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
- जुआरियों के पास से ताश के पत्ते, तीन मोबाइल व 66200/- रूपये बरामद हुए
अमन यात्रा , गजनेर : थाना गजनेर पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 05 नफर अभियुक्तगणों को 52 अदद ताश के पत्ते, 03 अदद मोबाइल व 66200/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना गजनेर पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 05 नफर अभियुक्तगणों को 52 अदद ताश के पत्ते 03 अदद मोबाइल व 66200/-रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े- बेसिक शिक्षा विभाग : आईजीआरएस प्रकरण के निस्तारण में जनपद फिसड्डी
विदित हो कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि पामा चौकी क्षेत्र में कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं इस सूचना को तस्दीक करते हुये पुलिस बल के साथ सम्बन्धित स्थान पर पहुँचकर देखा तो कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें तत्काल कार्यवाही करते हुये हिरासत में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना गजनेर पर मु0अ0सं0- 234/22 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम 05 नफर अभियुक्तगण अमित निवासी ग्राम मवईमुक्ता, शिवबहादुर सिह निवासी रामसिहकापुरवा थाना सचेन्डी जनपद कानपुर नगर, बबलू उर्फ राजेन्द्र निवासी ग्राम गुइनी थाना रनिया, जितेन्द्र पाल सिंह निवासी गोविन्द नगर थाना गोविन्द नगर जनपद कानपुर नगर व अजय निवासी विजयनगर थाना काकादेव जनपद कानपुर नगर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व माल फड़ 61000/- रू0 व जामा तलाशी 5200/- रुपये बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।