हिंदू मुस्लिम एकता का दिखा अटूट समागम, धूमधाम से निकाली गई शिव बारात
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंगटा में हिंदू मुस्लिम शिव भक्तों ने मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देते हुए लोधेश्वर बाबा के दरवार से लौटने के बाद आज कांवड़ यात्रा शिव बारात धूमधाम से निकाली।
- यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया
अमन यात्रा, सरवनखेड़ा। विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंगटा में हिंदू मुस्लिम शिव भक्तों ने मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देते हुए लोधेश्वर बाबा के दरवार से लौटने के बाद आज कांवड़ यात्रा शिव बारात धूमधाम से निकाली। सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के मंगटा गांव मे आज सावन महीना के चतुर्थ सोमवार को लोधेश्वर बाबा के दरवार से लौटने के बाद आज कांवड यात्रा निकाली गई जहां यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
बताते चलें कि विकास खण्ड क्षेत्र में पंचायत मंगटा में हिंदू मुस्लिम भक्तो ने मिलकर एक साथ हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। कांवड़ यात्रा व शिव बारात जिसमें सभी लोग मिलकर जगह जगह लोगों से मिलते जुलते निकाली गई नव युवक कांवड़ियों ने लोधेश्वर भोलेनाथ मंदिर से पवित्र जल भरकर पदयात्रा करते हुए 2 दिन लगातार चलकर गांव पहुंचे जिसमें गांव के सभी नागरिकों ने मिलकर कांवरियों का स्वागत किया और आज सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस सुरक्षा व्यवस्था व जगह-जगह स्थानीय लोगों की व समाज सेवकों ने कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत करते हुए भोजन व दवाई भी वितरित की जा रही थी। जिससे दर्द व बुखार से आराम मिलता रहे।
इस अवसर पर गांव के नव युवक कांवड़ यात्री , रवि सिंह, रामजी सिंह ,बेटू सिंह, रम्मू , गोविंद सिंह अतुल सिंह, लक्की सिंह , अमित सिंह, राज सिंह,आशू सिंह, डब्बू सिंह अभय सिंह, बल्लू सिंह अनुपम सिंह शिभ्भू आदि लोग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामगणेश सिंह के नेतृत्व में निकाली गई कांवड़ यात्रा शिव बारात ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ त्रुटियों की वजह से आपस में गलतफहमी से रंजिश हो गई थी। दो साल पहले जिसके चलते गांव में सभी धर्म के लोगों ने मिलकर एक साथ कांवड़ यात्रा व शिव बारात सावन मास के चतुर्थ सोमवार को निकाली भव्य बारात व एक साथ प्रसाद ग्रहण किया।