होली मिलन समारोह में प्रतिभावान छात्रों एवं फॉग गायन प्रतिभागियों को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर में जन कल्याण समिति बरौर के तत्वाधान में मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया

पुखरायां।भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर में जन कल्याण समिति बरौर के तत्वाधान में मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।जिसमें पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने फाग गायन प्रतियोगिता प्रतिभागियों एवं मेधावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान देकर सम्मानित किया।इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण उत्पन्न करता है सभी वर्गों के लोगों को आपस में मिलजुल कर इस त्यौहार को मनाना चाहिए।ग्रामों में ऐसे आयोजन होने से समाज में एकता और भाईचारे का अच्छा संदेश पहुंचता है इसलिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए।इस मौके पर पुखरायां पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर,पुखरायां क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार सचान उर्फ बब्बू,रामचंद्र टाटा ,समाजसेवी नीरज सचान,अपना दल के व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष रविराज सिंह पटेल,पूर्व प्रधान प्रदीप सचान उर्फ चुनमुन,के के सचान,गुड्डू सचान,अरविंदशर्मा, छोटे कुशवाहा,शिवासचान,आशुतोष कुमार, कृष्ण कुमार,आदर्श सचान सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.