ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंगदपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के तहत ग्रामीणों की खुली बैठक का आयोजन किया गया।उन्मुखीकरण गोष्ठी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र व्यक्तियों के चयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिससे बेघर परिवार,शून्य कमरों की संख्या वाले परिवार,एक और दो कमरों की कच्ची दीवार के मकान में रहने वाले परिवार,कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवारों को पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जा सके।बैठक को लेकर ग्राम प्रधान ममता देवी ने बताया कि बैठक के संबंध में पूर्व सूचना ग्रामीणों को दी गई थी।जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण उपस्थित होकर अपना नाम आवास की सूची में दर्ज करा सकें और उन्हें सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं में शामिल पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान सचिव नीलू वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई है। पात्रता के आधार पर सभी पात्र व्यक्तियों को आवास दिया जाएगा।सरकार के द्वारा दिए गए मानक के आधार पर सभी पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास सूची में सम्मिलित किया जा रहा है।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि प्रेम कुमार,रोजगार सेवक नंदकिशोर,पंचायत सहायिका अर्चना देवी,महमूद हसन,जसवीर सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य नाहर सिंह,योगेंद्र कुमार,आजाद सक्सेना,पुष्पा देवी,किरन शुक्ला,सोनी देवी,सुनीता,सोनम,अनीता देवी,चांदनी देवी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना डेरापुर…
कानपुर देहात। जनपद के युवा समाजसेवी आयुष त्रिवेदी ने अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से पूरे…
कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : स्नातक क्षेत्र के विधायक अरुण पाठक ने कहा है कि…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा…
पुखरायां, कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की…
This website uses cookies.