अमन यात्रा, कानपुर देहात । एक बार फिर बेसिक शिक्षा विभाग को अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी स्कूलों में शैक्षिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की याद आई है। जनपद के 52 अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी स्कूलों के 2-2 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की तैयारी है। प्रत्येक इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल से दो शिक्षकों का प्रशिक्षण लिया जाना अनिवार्य होगा।
बेसिक शिक्षा के प्राइमरी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए 6 साल पहले शासन ने पहल की थी। जिले में विभिन्न चरणों के अंतर्गत स्कूलों को इंग्लिश मीडियम के लिए चयनित किया गया। फिलहाल जनपद में 52 प्राथमिक एवं 10 उच्च प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं। भले ही इंग्लिश मीडियम स्कूलों के बच्चों के लिए अलग से अंग्रेजी माध्यम की किताबें या अन्य सुविधाएं नहीं दी गई हों लेकिन अब शिक्षकों को प्रशिक्षित कर इन स्कूलों में पढ़ाई का माहौल अंग्रेजी माध्यम के अनुरूप किए जाने की पहल की गई है। फिलहाल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूलों के दो दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षकों में प्रथम अंग्रेजी विषय के शिक्षक तथा एक अन्य को प्रशिक्षण कराने की जिम्मेदारी शिक्षा अधिकारियों को दी गई है। शिक्षकों का प्रशिक्षण माह के अंतिम सप्ताह में होगा। फिलहाल डायट प्राचार्य इस संदर्भ में आदेश निर्गत करेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया है कि प्रशिक्षण के लिए सभी ब्लॉकों से शिक्षकों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। जल्द ही सूची खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से तैयार कर डायट प्राचार्य को सौंपी जाएगी।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.