G-4NBN9P2G16
नई दिल्ली,अमन यात्रा : दिल्ली सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. उनके आंदोलन के 70 दिन हो गए. इस बीच बजट सत्र के दौरान भी लगातार तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग हो रही है. राज्यसभा में गुलाम नबी आजीद ने पीएम बेहद दिलचस्प किस्सा किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ सुनाया. उन्होंने किसानों की ताकत का सरकार को एहसास कराते हुए कहा अंग्रेजी हुकूमतों के दौरान भी सरकार को झुकना पड़ा था.
बहुत पुराना है किसानों का आंदोलन
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहली बार सरकार और किसानों के सामने यह गतिरोध नहीं हुआ है बल्कि इसका इतिहास सैंकड़ों साल पुराना है. कभी ये जमींदारी तो कभी सरकार के खिलाफ लड़ते रहे हैं. सरकार को अंग्रेजों के जमाने में झुकना पड़ा.
कांग्रेस के सीनियर नेता ने आगे कहा- कई दिनों से पढ़ रहा था किसानों के आंदोलन के बारे में, खासकर अंग्रेजों के समय में और सरकार को झुकना पड़ा. किसानों की ताकत हिन्दुस्तान में सबसे बड़ी ताकत है. इनसे लड़ाई कर हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं और ना पहुंच सकते हैं.
किसानों के आगे तब झुकी थी सरकार
उन्होंने कहा 1900 से 1906 के बीच में तीन कानून यूनाइटेड इंडिया में और ब्रिटिश हुकूमत में हुए थे- पंजाब लैंड कोनियल एक्ट 1900, द्वाबारी एक्ट 1906 और कोलोनियल एक्ट 1906. इन तीन कानूनों में यह प्रावधान था कि जमीन के मालिक ब्रिटिश सरकार होगी और मालिकाना हक से किसानों को वंचित रखा जाएगा.
इन कानूनों में था कि बिल्डिंग बनाने, पेड़ काटने का हक नही होगा. बड़ा बेटा परिवार का बालिग नहीं होगा और अगर वह मर जाएगा तो जमीन छोटे भाई के नाम पर ट्रांसफर नहीं होगी. इस पर बवाल मच गया और 1907 में आंदोलन हुआ. इस आंदोलन का संचालन कर रहे था- सरकार अजीत सिंह, (सरदार भगत सिंह के बड़े भाई) किशन सिंह जी, (भगत सिंह के पिता जी).
पूरे पंजाब में हुआ था आंदोलन
गुलाम नबी आजाद ने कहा- आंदोलन पूरे पंजाब में हुए और उस वक्त बांकेलाल को जंग के एडिटर थे उन्होंने एक गीत बनाया- पगड़ी संभाल जटा पगड़ी संभाल… सारे जग दा पेट भरे तूं, अन्नदाता कहलाए तूं…. ये काफी मशहूर हुआ था.
इस गीत ने एक नया जोश, एक नई जागृति उन किसानों में पैदा की. लाला लाजपत राय ने भी उन किसानों को अपना समर्थन दिया. सरकार ने उस बिल में संशोधन का प्रस्ताव रखा और हल्का सुधार किया. लेकिन, इसके बाद और तेज आंदोलन गुजरांवाला, लाहौर और अन्य जगहों पर हुआ, जिसके बाद नतीजा ये हुआ कि तीनों बिलों को सरकार को वापस करना पड़ा था.
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.
View Comments