अंडरलोड गाड़ियां चलाने की मांग को लेकर ट्रक यूनियन के सदस्य सीएम से मिलेंगे
ट्रक यूनियन के सदस्य मुख्यमंत्री से मिलेंगे, 15 सितंबर को करेंगे पदयात्रा

कानपुर देहात। अंडरलोड गाड़ियां चलाने की अपनी मुख्य मांग को लेकर कानपुर देहात समेत कई जिलों की ट्रक यूनियनों के हजारों पदाधिकारी और सदस्य 15 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए पैदल रवाना होंगे।
आज, कानपुर देहात के ट्रक यूनियन अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री, जालौन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान और कानपुर के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से हमीरपुर में ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों और सैकड़ों ट्रक मालिकों से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ट्रक चालकों और मालिकों को ओवरलोडिंग के नाम पर होने वाले उत्पीड़न से मुक्ति दिलाना है।
ट्रक यूनियन जालौन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। जिलाधिकारी महोदय ने उनकी बात सुनकर आश्वासन दिया कि इस अभियान में प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि यदि कोई डंपिंग पॉइंट ओवरलोड माल देता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात के ट्रक यूनियन अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने आग्रह किया कि सभी ट्रक मालिक स्वेच्छा से लोडिंग पॉइंट से अपनी गाड़ियों को अंडरलोड ही लोड करें, जिससे पुलिस, आरटीओ और खनिज विभाग का उत्पीड़न बंद हो सके। बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी यूनियनों की मुख्य मांगें गलत चालानों को निरस्त करना और लोडिंग पॉइंट से ही अंडरलोड माल देना है।
इस मौके पर अनिल कुमार शुक्ला, महेश शर्मा, अवधेश त्रिवेदी, इंद्रपाल सिंह पप्पू, राजू अवस्थी, पूरन यादव, अमित सचान, संजय गोयल, अरविंद तिवारी, आशुतोष बाजपेई, राजन बाजपेई, पवन शुक्ला, निर्भय यादव, विकास के. सिंह, जय चंद्र चौहान, आशुतोष प्रशांत निगम, शिवकुमार सिंह और नवाज अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.