अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर प्रो. एच एन मिश्रा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए शिक्षक
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दीप्ती कटियार को विश्व शिक्षक दिवस पर पूर्व कुलपति प्रो. एच एन मिश्रा उत्कृष्ट शिक्षण सम्मान से सम्मानित किया गया। दीप्ती कटियार कानपुर देहात जनपद के सरवनखेड़ा विकासखंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय निनायाँ प्रथम में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं

कानपुर देहात। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दीप्ती कटियार को विश्व शिक्षक दिवस पर पूर्व कुलपति प्रो. एच एन मिश्रा उत्कृष्ट शिक्षण सम्मान से सम्मानित किया गया। दीप्ती कटियार कानपुर देहात जनपद के सरवनखेड़ा विकासखंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय निनायाँ प्रथम में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।
उन्हें यह सम्मान रविवार को प्रो. एच एन मिश्रा कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं इंटरनेशनल सेंटर इंग्लिश स्कूल के संयुक्त बैनर तले आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण व नवाचार की प्रशंसा की गई। उक्त समारोह में देश भर के 160 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
शिक्षिका दीप्ती कटियार ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि उन समर्पित शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करता है जो विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने में निरंतर लगे हैं। समारोह में विद्यालय की अध्यक्ष सुष्मित मिश्रा, मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, विधायक क्रमश: नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह सांगा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, अनिल दीक्षित, नीतू सिंह, डॉ. उमेश पालीवाल, नरेंद्र शर्मा, अनूप सिंह शैलेंद्र द्विवेदी, सुमालिका प्रभात, डॉ. मनोज कुमार प्रजापति सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार चौधरी व साफिया रशीद ने किया। विद्यालय की निदेशिका मृदु चौहान, संयोजक डॉ. संदीप कुमार श्रीवास ने सभी का आभार जताया।
ये भी पढ़े- वर्ष 2023-24 के लिये ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता‘‘ पुरस्कार हेतु प्रेषित करें प्रस्ताव/आवेदन
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.