अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उरई टाउन हॉल से योग दिवस जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही जनपद वासियों से अपील की है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाएं और करें योग रहें निरोग।

उरई (जालौन )। माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उरई टाउन हॉल से योग दिवस जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही जनपद वासियों से अपील की है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाएं और करें योग रहें निरोग। कल 21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इंदिरा गांधी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्रालय राज्यमंत्री रामकेश निषाद प्रतिभा करेंगे। इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रातः 7ः00 बजे से 7ः45 बजे तक प्रोटोकॉल के तहत योग दिवस का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन व जिलाधिकारी के नेतृत्व में टाउन हॉल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जन जागरूकता निकाली गई।
योग दिवस जन जागरूकता रैली टाउन हॉल से लेकर भगत सिंह चौराहा से बजरिया होते हुए वापस टाउन हॉल तक रैली निकालकर योग के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विश्व योग दिवस को सफल बनाना है सभी लोग योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम इंदिरा स्टेडियम में प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, सदर उप जिलाधिकारी राम कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी,जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल आदि सहित समाज सेवी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.