अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई,चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा
कानपुर देहात में रविवार को अम्बेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।रविवार को जनपद में अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को अम्बेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।रविवार को जनपद में अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर गजनेर थाना क्षेत्र के गजनेर कस्बा,नाही ज्यूनिया,पतरा सड़वा,मोहाना,जलालपुर नागिन तथा रूरा थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुर,नवाबपुरवा,सराय इत्यादि विभिन्न गांवों में बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान धार्मिक धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया ।शोभायात्रा में लोग उत्साहित नजर आए।
वहीं शोभायात्रा में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर से संबंधित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।युवाओं द्वारा झांकियां बनाईं गई थीं।जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया।पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।चप्पे चप्पे पर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे।गजनेर में थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद,मूसानगर में थाना प्रभारी दिनेश कुमार तो वही बरौर में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह की टीम जगह जगह तैनात रही।देर शाम अपने अपने क्षेत्रों में शोभा यात्रा संपन्न हुई।