कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय अकबरपुर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित ठाकुरद्वारा के नवनिर्मित मन्दिर की एक चोटी पर कलश स्थापित कर दिया गया जिसका विधि-विधान पूर्वक पूजन श्रीराम लीला समिति अकबरपुर के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी गोरे,मंत्री विमलेश कुमार सविता एडवोकेट,मेला प्रभारी श्याम ओमर ने किया।पूजन करने के बाद उसे नवनिर्मित मन्दिर की मुख्य चोटी पर स्थापित कर दिया गया।पूजन करने के मध्य में जय श्रीराम जय जय श्रीराम का उद्घोष कर भक्तों ने आनन्द का अनुभव किया।ज्ञातव्य है कि उक्त ठाकुरद्वारा नगर पंचायत अकबरपुर के पूर्वी छोर पर इटैली मोहाल में स्थित है और सैकडों वर्ष पुराना है जिसमें स्थायी रूप से एक पुजारी रहा करते थे और राम लक्ष्मण जानकी की अष्टधातु निर्मित मूर्तियों की पूजा अर्चना,नियमित आरती भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया करते थे किन्तु उनके गोलोकधाम चले जाने के बाद मन्दिर परिसर क्षतिग्रस्त होने लगा।
हालाँकि वर्ष 1980 के कालखण्ड में विश्व हिंदू परिषद की अकबरपुर नगर इकाई के प्रयास के चलते परिसर में एक होम्योपैथिक चिकित्सालय का संचालन किया गया जो लगभग पांच वर्ष तक नगरवासियों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराता रहा।उल्लेखनीय है कि कालांतर में परिसर के पुनर्निर्माण का दायित्व श्रीराम लीला समिति ने स्थानीय सहयोग के आधार पर अंगीकृत किया और तीन गुम्बद का एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसके मुख्य गुम्बद पर आज मुख्य मिस्त्री भोला सिंह द्वारा कलश स्थापित किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र ही ठाकुरद्वारा के गर्भ गृह में श्रीराम दरबार की स्थापना कराई जाएगी।कलश पूजन के समय आचार्य सन्तोष दीक्षित, लक्ष्मीकांत दीक्षित,पूर्व महामंत्री सुनील कुमार गुप्त एडवोकेट,पत्रकार सुशील त्रिवेदी विवेक नारायण मिश्र,हनुमान अभिनेता अंकुर द्विवेदी समेत अनेक नागरिक उपस्थित हुए।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.