अकबरपुर चौकी पुलिस की बड़ी कामयाबी, वाहन चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़
कोतवाली क्षेत्र की प्रमुख चौकी सदर के पुलिस बल को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मजबूत सूचना तंत्र के आधार पर मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार किए गए उनके पास से एक तमंचा 12 बोर दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी दो जिंदा कारतूस एवं एक चोरी का विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है।

- गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
सुशील त्रिवेदी, अकबरपुर : कोतवाली क्षेत्र की प्रमुख चौकी सदर के पुलिस बल को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मजबूत सूचना तंत्र के आधार पर मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार किए गए उनके पास से एक तमंचा 12 बोर दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी दो जिंदा कारतूस एवं एक चोरी का विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि अकबरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी राकेश कुमार सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल सोनू यादव, सिपाही रविंद्र सिंह एवं सिपाही सुरेंद्र सिंह अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य कर रहे थे कि वाहन चोरों का यह गिरोह उनके हाथ लग गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से एक स्कूटी नम्बर यूपी/ 77/ W3651 तथा एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर के अतिरिक्त एक अदद तमंचा 12 बोर व एक मोबाईल भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कानपुर देहात के अनेक थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.