अकबरपुर बीआरसी में हुआ टेबलेट वितरण कार्यक्रम
डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु विकासखंड अकबरपुर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को ब्लॉक संसाधन केंद्र में टैबलेट वितरित किए गए।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु विकासखंड अकबरपुर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को ब्लॉक संसाधन केंद्र में टैबलेट वितरित किए गए। विकासखंड में 41 कंपोजिट, 30 उच्च प्राथमिक और 125 प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ सहायकों को टैबलेट वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अकबरपुर आशीष मिश्रा द्वारा टैबलेट वितरण किया गया।
सोमवार को बीआरसी सभागार अकबरपुर में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अकबरपुर आशीष मिश्रा द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना के क्रम में टेबलेट वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आशीष एवं खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर मनोज कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार द्वारा ब्लॉक प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा एआरपी नवजोत सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण किया गया एवं एआरपी अजय कटियार द्वारा जनप्रतिनिधि पवन कुमार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर के नेतृत्व में अजय प्रताप, नवजोत सिंह एवं ज्योत्सना गुप्ता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद बाजपाई शिक्षक संकुल द्वारा किया गया। संचालक द्वारा अतिथियों के सम्मुख बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नई योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा विभाग की छवि में जो सकारात्मक प्रभाव समाज में प्रकाशित हुआ है उसके बारे में चर्चा की गई तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना टेबलेट वितरण कार्यक्रम के बारे में अतिथियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा इसके सकारात्मक उद्देश्यों पर गहन चर्चा की गई साथ ही उन्होंने समस्त शिक्षकों से अपील करते हुए यह आश्वासन दिया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई उक्त तकनीकी सामग्री का सदुपयोग कर निपुण विद्यालय बनाए जाए। ब्लॉक प्रमुख आशीष द्वारा शासन की नीतियों को तारीफ करते हुए शिक्षकों को निपुण विद्यालय हेतु प्रेरित किया गया।

विकासखंड अकबरपुर का प्रथम टेबलेट कन्या माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शहनाज बेगम एवं द्वितीय टेबलेट संगीता मिश्र को दिया गया। टेबलेट प्राप्त कर शिक्षकों में उत्साह नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल प्रजापति, संदीप कश्यप, गोविंद रावत, राम प्रकाश पाल, राकेश यादव, उपदेश कुमार, शरद यादव, संजीव मिश्रा शिक्षक संकुल आनंद बाजपाई, मोहित कुमार, रामेंद्र, सुधांशु समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.