G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

अकबरपुर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अकबरपुर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया।

अमन यात्रा, अकबरपुर। अकबरपुर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय समिति के प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र द्विवेदी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया। तत्पश्चात श्री द्विवेदी ने 100 मीटर की रेस को गन फायर द्वारा आरंभ किया।

ये भी पढ़े-  पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने एबीएसए को बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती नई पेंशन योजना न लागू किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में यश यादव एवं सुनील पांडेय ने निर्णायक की भूमिका निभाई तथा जिसमें बालक वर्ग में संदीप कुमार प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय एवं नरेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में पूनम प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय एवं अर्पिता सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद एवं ऊंची कूद प्रतियोगिता में डॉ. विकास मिश्रा एवं डॉ. रवीन्द्र चतुर्वेदी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राहुल यादव प्रथम, हर्ष सिंह द्वितीय एवं महेंद्र तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में अनंता यादव प्रथम, अल्का द्वितीय एवं श्रेया दीक्षित तृतीय स्थान पर रहीं। ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राहुल कुमार प्रथम, सुलोक कुमार द्वितीय एवं हर्ष सिंह तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रिया पाल प्रथम, जया देवी द्वितीय एवं किरन तृतीय स्थान पर रहीं।

गोला फेंक एवं भाला फेंक प्रतियोगिता में रविंद्र सिंह, सौरभ मिश्र एवं प्रमोद यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भरत अग्रहरि प्रथम, सौरभ द्वितीय व आशुतोष यादव तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में अनंता यादव प्रथम, रिया तिवारी द्वितीय एवं शिवानी यादव तृतीय स्थान पर रहीं।

भाला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भरत अग्रहरी प्रथम, शिवम शुक्ला द्वितीय एवं अभिषेक यादव तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में दीपांजलि श्रीवास्तव प्रथम, रिया तिवारी द्वितीय एवं शिवानी यादव तृतीय स्थान पर रहीं।


कैरम प्रतियोगिता में डॉ. रत्नेश कुमार एवं अनुराधा सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कैरम प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शिवम शुक्ला प्रथम एवं प्रशांत द्वितीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में रोजी राइन प्रथम एवं ऐश्वर्या ओमर द्वितीय स्थान पर रहीं।


शतरंज प्रतियोगिता में डॉ. रश्मि पांडेय एवं अंकुर सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई जिसमें बालक वर्ग में शांतनु तिवारी प्रथम, अभिराम सिंह द्वितीय एवं सुदीप कुमार पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ऐश्वर्या ओमर प्रथम एवं अनंता यादव द्वितीय स्थान पर रहीं।


बैडमिंटन प्रतियोगिता में डॉ. अर्चना द्विवेदी, डॉ. राम मनोहर मिश्र एवं मुकुल दुबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बृजेश यादव प्रथम, हर्ष सिंह द्वितीय एवं सहस यादव तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रीति गुप्ता प्रथम एवं बुसरा द्वितीय स्थान पर रहीं।


शिक्षक वर्ग में आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा प्रभारी मनोज सोनकर प्रथम, रत्नेश कुमार द्वितीय एवं रविंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सोनी कुशवाहा प्रथम, मंजू अग्निहोत्री द्वितीय एवं सीमा द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहीं।


शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रमाकांत प्रथम, कमल पाठक द्वितीय एवं अशोक कुमार बाजपेई व सुनील मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे।


वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय ने विद्यार्थियों को खेल एवं स्वास्थ्य के संबंध में टिप्स दिए।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक होते हैं अतः विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी क्रियाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रबंध समिति के मंत्री अनिल शुक्ल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है अतः उचित शैक्षिक उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य का भी अच्छा होना आवश्यक है। खेलकूद प्रतियोगिताएं व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती हैं। हमें प्रत्येक विद्यार्थी को खेलकूद में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र द्विवेदी एवं प्रबंध समिति के मंत्री अनिल शुक्ल ने विजई प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी एवं डॉ. राम मनोहर मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय, व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा प्रभारी मनोज सोनकर, अशोक बाजपेई, प्रोफेसर रामकृष्ण चतुर्वेदी, डॉ. अंजू शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक डॉ. सीता त्रिपाठी, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. रक्षा गुप्ता, डॉ अर्चना द्विवेदी, डॉ. सीमा द्विवेदी, कमल पाठक, मुकुल दुबे, नीरज अवस्थी, नरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, पवन कुमार, रमाकांत, संतोष कुमार, ईश्वरचंद्र, रामू बाजपेई, अरविंद दीक्षित आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में युवक लापता

पुखरायां।कानपुर देहात में थाना रनियां पुलिस ने सोमवार को लापता हुए युवक को कड़ी मशक्कत कर महज कुछ ही घंटों… Read More

8 hours ago

स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई, प्रहलादपुर गांव में बुखार से मृत्यु की सूचना पर हुई जांच

कानपुर देहात: मलासा ब्लॉक के प्रहलादपुर गांव में बुखार से हुई मौतों की खबर मिलने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने… Read More

9 hours ago

मंगलपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय दलित नाबालिग युवती के साथ दो वर्षों से… Read More

9 hours ago

शिक्षकों के प्रयासों से ही भारत बनेगा पुनः विश्व गुरु : प्रो निरंकार प्रसाद तिवारी

कानपुर देहात। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी… Read More

10 hours ago

कानपुर देहात में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, नोडल अधिकारी ने गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

कानपुर देहात। ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त और नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने सोमवार को कानपुर देहात का दौरा कर… Read More

10 hours ago

ग्राम पंचायत रमईपुर की अनोखी पहल; कचरे से कमाई, गांव में बढ़ी सफाई

अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर नगर। जनपद की विधनू ब्लॉक की रमईपुर ग्राम पंचायत अब सिर्फ स्वच्छता का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का… Read More

10 hours ago

This website uses cookies.