कानपुर देहात

अकबरपुर महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

भारत स्काउट और गाइड संस्था द्वारा अकबरपुर महाविद्यालय में त्रिदिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र द्विवेदी की उपस्थित रही।

अमन यात्रा,अकबरपुर/ 16 फरवरी। भारत स्काउट और गाइड संस्था द्वारा अकबरपुर महाविद्यालय में त्रिदिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र द्विवेदी की उपस्थित रही। मुख्य अतिथि डॉ. द्विवेदी ने प्रतिभागियों द्वारा निर्मित टेंट एवं ब्रिज का अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देकर उनका सम्मान किया गया।

डॉ. द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों ने बड़ी लगन के साथ कार्य किया है तथा उनके द्वारा निर्मित टेण्ट, ब्रिज एवं रंगोली अत्यंत सराहनीय है। इस प्रकार के क्रियाकलापों द्वारा विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं का विकास होता है तथा वह भावी जीवन में भी इस प्रकार की योग्यताओं से सम्मान पाते हैं। महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री एडवोकेट अनिल शुक्ल ने विभिन्न गतिविधियों का निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में अवलोकन किया तथा अपनी समीक्षा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था द्वारा विद्यार्थियों में ऐसे कौशलों का विकास किया जाता है जो राष्ट्रीय आपदाओं के समय बहुत काम आता है। हमें विद्यार्थियों में सामाजिकता के साथ ही नैतिकता एवं निपुणता का विकास करना चाहिए। प्रशिक्षित युवा शक्ति ही विकसित राष्ट्र की आधारशिला होती है।

ये भी पढ़े-  रसूलाबाद एसडीएम जितेंद्र कटियार को मिली मैथा तहसील में नवीन तैनाती

प्रशिक्षक शशिकांत शर्मा एवं अशोक अवस्थी ने प्रतिभागियों को व्यापक प्रशिक्षण दिया तथा ध्वज शिष्टाचार, तंबू निर्माण, पुल निर्माण, रंगोली एवं सज्जा, कैंप फायर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि के संबंध में व्यापक जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय, उप प्राचार्य डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, रोवर्स प्रभारी डॉ. अभिनव सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ. सीमा द्विवेदी, प्रो. रामकृष्ण चतुर्वेदी, डॉ. अंजू शुक्ला, डॉ. अर्चना द्विवेदी, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. मंजू अग्निहोत्री, सोनी कुशवाहा, अनुराधा सिंह, डॉ. सीता त्रिपाठी, डॉ. रक्षा गुप्ता, डॉ. रवीन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. रुचि दीक्षित, डॉ. प्रभा गुप्ता, डॉ. मंजू लता गुप्ता, डॉ. राम मनोहर मिश्रा, डॉ. रश्मि पांडेय, डॉ. अंकुर सिंह, डॉ. रत्नेश कुमार, डॉ. देवदत्त शुक्ला, मनोज सोनकर, सुनील पांडेय, कमल पाठक, नीरज अवस्थी, मुकुल दुबे, अशोक बाजपेई, शांति देवी, पवन कुमार, सुनील मिश्रा, नरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, लक्ष्मीकांत त्रिवेदी, ईश्वर चंद्र, अरविंद दीक्षित, श्याम बाबू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Author: aman yatra

aman yatra

Share
Published by
aman yatra
Tags: अकबरपुर महाविद्यालयअखिलेश कुमारअनुराधा सिंहअरविंद दीक्षितअशोक बाजपेईईश्वर चंद्रउप प्राचार्य डॉ. उमेश चंद्र तिवारीकमल पाठकडॉ. अंकुर सिंहडॉ. अंजू शुक्लाडॉ. अर्चना द्विवेदीडॉ. देवदत्त शुक्लाडॉ. द्विवेदीडॉ. प्रभा गुप्ताडॉ. मंजू अग्निहोत्रीडॉ. मंजू लता गुप्ताडॉ. रक्षा गुप्ताडॉ. रत्नेश कुमारडॉ. रवीन्द्र चतुर्वेदीडॉ. रश्मि पांडेयडॉ. राम मनोहर मिश्राडॉ. रुचि दीक्षितडॉ. विकास मिश्राडॉ. सीता त्रिपाठीनरेंद्र सिंहनीरज अवस्थीपवन कुमारप्रो. रामकृष्ण चतुर्वेदीभारत स्काउट और गाइड संस्थामनोज सोनकरमहाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेयमुकुल दुबेरेंजर्स प्रभारी डॉ. सीमा द्विवेदीरोवर्स प्रभारी डॉ. अभिनव सिंहलक्ष्मीकांत त्रिवेदीशांति देवीश्याम बाबूसंतोष कुमारसुनील पांडेयसुनील मिश्रासोनी कुशवाहा

Recent Posts

कानपुर देहात में कानून व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु पुलिसकर्मियों में फेरबदल

पुखरायां।कानपुर देहात में कानून व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने गुरुवार…

8 hours ago

मंगलपुर साइबर हेल्प डेस्क का कमाल: 77,000 के गुम हुए 6 मोबाइल फोन बरामद, मालिकों को लौटाए

कानपुर देहात - कानपुर देहात की मंगलपुर थाना पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने…

13 hours ago

कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहरीला पदार्थ,हालत गंभीर

कानपुर देहात में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का…

14 hours ago

यूपी सरकार को झटका : हाईकोर्ट ने स्कूलों के मर्जर पर लगाई रोक, पुरानी स्थिति को बहाल रखने का दिया आदेश

राजेश कटियार, लखनऊ/कानपुर देहात। लखनऊ हाईकोर्ट ने परिषदीय स्कूलों के मर्जर पर रोक लगा दी…

15 hours ago

अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए ₹50,000 अनुदान के साथ स्वरोजगार का सुनहरा अवसर

कानपुर देहात,– कानपुर देहात में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार स्थापित करने का…

17 hours ago

भोगनीपुर में चला महिला जागरूकता अभियान,टोल फ्री नंबरों की दी गई जानकारी

पुखरायां।जनपद कानपुर देहात में महिला सशक्तीकरण व नारी सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान फेज 5…

17 hours ago

This website uses cookies.