G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा,अकबरपुर/ 16 फरवरी। भारत स्काउट और गाइड संस्था द्वारा अकबरपुर महाविद्यालय में त्रिदिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र द्विवेदी की उपस्थित रही। मुख्य अतिथि डॉ. द्विवेदी ने प्रतिभागियों द्वारा निर्मित टेंट एवं ब्रिज का अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देकर उनका सम्मान किया गया।
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों ने बड़ी लगन के साथ कार्य किया है तथा उनके द्वारा निर्मित टेण्ट, ब्रिज एवं रंगोली अत्यंत सराहनीय है। इस प्रकार के क्रियाकलापों द्वारा विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं का विकास होता है तथा वह भावी जीवन में भी इस प्रकार की योग्यताओं से सम्मान पाते हैं। महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री एडवोकेट अनिल शुक्ल ने विभिन्न गतिविधियों का निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में अवलोकन किया तथा अपनी समीक्षा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था द्वारा विद्यार्थियों में ऐसे कौशलों का विकास किया जाता है जो राष्ट्रीय आपदाओं के समय बहुत काम आता है। हमें विद्यार्थियों में सामाजिकता के साथ ही नैतिकता एवं निपुणता का विकास करना चाहिए। प्रशिक्षित युवा शक्ति ही विकसित राष्ट्र की आधारशिला होती है।
ये भी पढ़े- रसूलाबाद एसडीएम जितेंद्र कटियार को मिली मैथा तहसील में नवीन तैनाती
प्रशिक्षक शशिकांत शर्मा एवं अशोक अवस्थी ने प्रतिभागियों को व्यापक प्रशिक्षण दिया तथा ध्वज शिष्टाचार, तंबू निर्माण, पुल निर्माण, रंगोली एवं सज्जा, कैंप फायर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि के संबंध में व्यापक जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडेय, उप प्राचार्य डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, रोवर्स प्रभारी डॉ. अभिनव सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ. सीमा द्विवेदी, प्रो. रामकृष्ण चतुर्वेदी, डॉ. अंजू शुक्ला, डॉ. अर्चना द्विवेदी, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. मंजू अग्निहोत्री, सोनी कुशवाहा, अनुराधा सिंह, डॉ. सीता त्रिपाठी, डॉ. रक्षा गुप्ता, डॉ. रवीन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. रुचि दीक्षित, डॉ. प्रभा गुप्ता, डॉ. मंजू लता गुप्ता, डॉ. राम मनोहर मिश्रा, डॉ. रश्मि पांडेय, डॉ. अंकुर सिंह, डॉ. रत्नेश कुमार, डॉ. देवदत्त शुक्ला, मनोज सोनकर, सुनील पांडेय, कमल पाठक, नीरज अवस्थी, मुकुल दुबे, अशोक बाजपेई, शांति देवी, पवन कुमार, सुनील मिश्रा, नरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, लक्ष्मीकांत त्रिवेदी, ईश्वर चंद्र, अरविंद दीक्षित, श्याम बाबू आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.