कथरी गांव में होलिकादहन स्थल को लेकर विवाद की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी,कराया समाधान
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड के अंतर्गत कथरी गांव में शनिवार को होलिकादहन स्थल को लेकर ग्रामीणों के बीच विवाद की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर समस्या का समाधान किया।इस दौरान उन्होंने होलिका का त्योहार शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।शनिवार को अमरौधा विकासखंड के कथरी गांव में होलिका दहन स्थल को लेकर कुछ ग्रामीणों में आपस में विवाद हो गया

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड के अंतर्गत कथरी गांव में शनिवार को होलिकादहन स्थल को लेकर ग्रामीणों के बीच विवाद की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर समस्या का समाधान किया।इस दौरान उन्होंने होलिका का त्योहार शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।शनिवार को अमरौधा विकासखंड के कथरी गांव में होलिका दहन स्थल को लेकर कुछ ग्रामीणों में आपस में विवाद हो गया।सूचना पर उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए।उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर उसका समाधान कराया।उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली आपसी मेलजोल तथा प्रेम स्नेह का त्योहार है।
इसलिए सभी लोग इसे प्रेमपूर्ण तथा सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाएं।जुआ,शराब इत्यादि से दूर रहें।इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें अवगत कराएं।उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।अशांति उत्पन्न करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।इस मौके पर थाना प्रभारी शिवशंकर तथा ग्राम प्रधान मुन्ना लाल भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.