अमन यात्रा, अकबरपुर/ 29 दिसंबर। नगर के अकबरपुर महाविद्यालय में कानपुर देहात जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने श्री द्विवेदी को 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर एवं चांदी का मुकुट लगाकर उनका सम्मान किया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् एवं अकबरपुर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेन्द्र द्विवेदी ने की। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में श्री द्विवेदी का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है। शायद ही ऐसा कोई जनपद होगा जिसमें कोई शिक्षा जगत का अधिकारी 6 वर्ष तक कार्यरत रहा हो तथा उसका कार्यकाल निष्कलंक रहा हो।
क्षेत्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा ने श्री द्विवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुखिया का यह सम्मान समारोह एक रश्म होने की वजह से आयोजित हो रहा है परंतु वास्तव में श्री द्विवेदी का संपूर्ण कार्यकाल ही स्वागत योग्य रहा है तथा हर समय शिक्षकों एवं शिक्षक संगठनों द्वारा आपको सम्मान मिला है। आपके अद्वितीय कार्यकाल के लिए किसी भी प्रकार का सम्मान किया जाए वह छोटा ही होगा। आप जिस सम्मान के पात्र हैं वह शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है तथा आपके द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में जो कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं वह आने वाले समय में भी समाज को दिशा देने का कार्य करेंगे। आपके द्वारा माध्यमिक शिक्षा के विकास में जो लक्ष्मण रेखा बनाई गई है, उसकी शायद ही कोई भविष्य में बराबरी कर पाएगा।
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेश द्विवेदी ने कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ नरेंद्र द्विवेदी को शिक्षा जगत का पितामह कहा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री द्विवेदी के अभूतपूर्व 6 वर्षीय कार्यकाल की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यकाल में कई राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना हुई है तथा वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का श्री द्विवेदी द्वारा गुणवत्तापूर्ण संचालन एवं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास आप के कार्यकाल की एक प्रमुख विशेषता रही है। बहुत कम अधिकारी होते हैं जिनकी शिक्षकों एवं शिक्षक संगठन से तनातनी न हो। श्री द्विवेदी का कार्य एवं व्यवहार उत्तम होने के कारण सभी शिक्षकों एवं शिक्षक संगठनों ने आप के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया है। आप के कार्यकाल से पहले 5 सितंबर को विभिन्न शिक्षक संगठन अपने अपने स्तर से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करते थे परंतु श्री द्विवेदी ने एक स्वस्थ परंपरा डालते हुए समस्त जनपद का शिक्षक सम्मान समारोह एक साथ करते हुए सभी संगठनों को एक मंच पर लाने का कार्य किया है जो कि सामाजिक समरसता की दृष्टि से भी एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
अकबरपुर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि श्री द्विवेदी द्वारा माध्यमिक शिक्षा ही नहीं अपितु महाविद्यालयों को भी सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता रहा है, जो एक नवीन एवं अद्भुत परंपरा है। आपके कार्य एवं व्यवहार की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम ही है। अकबरपुर महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री एवं समाजसेवी अनिल शुक्ल ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘इनकी हिम्मत को सराहो इनकी राह पर चलो’ आपके द्वारा गुणवत्ता के जो मानक निर्धारित किए गए हैं, उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
इसके साथ ही शैलेंद्र द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, अवनीश शुक्ला, प्रदीप पाल, रामचंद्र वर्मा, उमाशंकर कमल, अनुपम दिलीप सिंह, दिलीप कुमार, अमरनाथ, अमित कुमार सिंह, राकेश शुक्ला, शिवकुमार, शिवाकांत तिवारी, अवधेश कटियार, राहुल कुमार मिश्रा, जयराम बाबू, मायाराम, राम अचल पटेल, अवधेश यादव, विनोद मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, डॉ. आई एन त्रिपाठी, नितिन सचान, विपिन राजपूत, केके वैश्य, प्रवीण शुक्ला, विनय पांडेय, आशुतोष शुक्ला, रामजी तिवारी, विष्णु दत्त मिश्रा, मनोज तिवारी, सौरभ जौहरी, डॉ. सविता पांडेय, अनीता वाला त्रिपाठी, संध्या दुबे, दीपशिखा दीक्षा मिश्रा प्रीति कुशवाहा आदि ने अपने उद्बोधन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री द्विवेदी की प्रशासनिक दक्षता एवं क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में अकबरपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पाण्डेय ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अकबरपुर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने किया।
कालपी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कालपी (जालौन) में कल यानी 26 नवंबर को एक…
उरई, जालौन: जिलाधिकारी द्वारा गुढ़ा-सिमरिया संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 206 लाख रुपये की…
कानपुर: नगर में महिला उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई में एक नया अध्याय शुरू होने जा…
पुखरायां। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षाएं 2 दिसंबर…
पुखरायां।कानपुर देहात में बीते 18 नवंबर को एक तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक द्वारा खड़े…
पुखरायां।मलासा विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में रविवार को एनसीसी दिवस के…
This website uses cookies.