अकबरपुर : पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान मालिक झुलसा
जनपद मुख्यालय की हृदय रेखा कही जाने वाली अकबरपुर माती रोड पर स्थित एक पेंट की दुकान में देर शाम अचानक आग लग गई जिससे आवागमन ठप हो गया। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे के निकट रहमत हार्डवेयर के नाम से पेंट की दुकान संचालित है जिसमें श्याम 5:30 अचानक आग लग गई जिस की लपटें आसपास क्षेत्र में फैल गई।

- धू-धू कर जली दुकान और पेंट का सामान
- आज बुधवार की साप्ताहिक बंदी के बावजूद दुकान खुली थी
सुशील त्रिवेदी,अकबरपुर : जनपद मुख्यालय की हृदय रेखा कही जाने वाली अकबरपुर माती रोड पर स्थित एक पेंट की दुकान में देर शाम अचानक आग लग गई जिससे आवागमन ठप हो गया। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे के निकट रहमत हार्डवेयर के नाम से पेंट की दुकान संचालित है जिसमें श्याम 5:30 अचानक आग लग गई जिस की लपटें आसपास क्षेत्र में फैल गई। धुएं का गुबार चारों ओर फैल गया लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पड़ा।
हालांकि किसी ने मुख्यालय स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना कर दी और दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच गई तब तक लगभग एक करोड़ की क्षति होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौके पर पहुंचे युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश अग्रवाल झब्बू, सुशील कौशल, समाज सेविका कंचन मिश्रा एवं भारी मात्रा में पुलिस बल अकबरपुर माती रोड पर आवागमन ठप, बैरियर लगाकर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.