अकबरपुर में बनेगा अमृत चौराहा नगर पंचायत की बैठक में 40 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत
लंबी प्रतीक्षा के बाद नगर पंचायत अकबरपुर की आवश्यक बैठक आज कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई जिसमें सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रस्ताव रखें इसी क्रम में अकबरपुर में टेंपो चौराहे को अमृत चौराहे के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया ।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : लंबी प्रतीक्षा के बाद नगर पंचायत अकबरपुर की आवश्यक बैठक आज कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई जिसमें सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रस्ताव रखें इसी क्रम में अकबरपुर में टेंपो चौराहे को अमृत चौराहे के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया । बैठक में सभासदों ने मांग रखी कि पप्पू गुप्ता जी बक्से वाले के घर से पीछे नाली का प्रस्ताव हुआ था टेंडर हो गया था ठेका हो गया था लगभग 2 साल हो गए अभी तक काम चालू नहीं हुआ.
नगर में कई सड़कें इंटरलॉकिंग वाली जिसमें फेचिंग होनी है कई बार कहा अभी तक नहीं हुआ अशोक नगर वार्ड नंबर 13 बाल्मिक बस्ती में सड़के टूटी है नाली की एजिंग टूटी है पानी सप्लाई के पाइप नहीं है लाइट भी लगी थी वह भी हट गई.
वार्ड नंबर 13 में अतर सिंह और लोगों के घर का पानी बाडापुर रोड टॉकीज के पास पर बहता है काली मठिया माता मंदिर इंडिया मार्का नल लगा हुआ है कई बार कहा है अभी तक ठीक नहीं हुआ है और टॉकीज के सामने एक इंडिया मार करने लगा है जिसका खराब पानी आता है और उसमें चौधरिया भी नहीं बनी है एक और नल इंडिया मारका राजू राइन के बगल में मियां साहब के कटरा मैं खराब लगा हुआ है अभी तक ठीक नहीं हुआ नेहरू नगर में बरात साला जो अधूरी पड़ी हुई है उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाए और उसी रोड पर गड्ढा मुक्त रोड है उसको ठीक किया जाए.
नगर में बहुत सी लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं इनको भी ठीक किया जाए जिससे कि बिजली की बचत होगी और लाइट भी नहीं जल्दी खराब होगी माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दी जा रही कॉलोनी उनकी तीसरी या दूसरी किस्त अभी तक नहीं आई है जिससे लोग काफी परेशान है बरसात भी आने वाली है. हम नामित सभासदो को भी सफाई कर्मी दिए जाएं नगर में सफाई की समस्या ना हो सड़क बाबू सिंह होटल के सामने से लगभग डेढ़ सौ मीटर श्याम कश्यप चार्ट वाले तक बन जाए वार्ड नंबर 13 में जा होली जलती है वहां से लाला सिंह ठेकेदार के घर के आगे तक सड़क बनाई जाए समय कम बचा हुआ है मीटिंग समय-समय पर कराई जाए पुरानी सब्जी मंडी हरीगंज/अशोक नगर में लगती थी जो अब बाढपुर रोड पर व एसबीआई बैंक के बगल में मैदान हैं वहां लगती है.
अत जो सब्जी की दुकानें व अन्य दुकानें जहां पहले लगती थी वहीं पर लगवाई जाए, नगर पंचायत में जो लोगों की मृत्यु हो जाती है रात हो जाने के कारण गर्मी में डेड बॉडी खराब हो जाती है उसके लिए फ्रीजर बाडी रखने के लिए जाएं सर्दी बरसात आदि में दिक्कत मिलती है बंद शव वाहन भी लिए जाएं नगर को जलभराव समस्या से निजात दिलाई जाए इस अवसर पर चेयरमैन ज्योत्स्ना कटियार अधिशासी अधिकारी प्रदीप पाण्डेय नामित सभासद गोपाल सैनी राजू शर्मा अशोक कुमार श्रीवास्तव व अन्य सभासद उपस्थित हुए नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राजेश शर्मा ने बताया कि नगर के चौराहों को एवं गलियों को साफ सफाई के अलावा विद्युत व्यवस्था खींची जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.