सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात। अकबरपुर के पुराने बस स्टैंड पर एक नया प्रतिष्ठान, रॉयल इंटीरियर डिजाइनर एंड वॉलपेपर झूमर हब का उद्घाटन हुआ। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष मो. फरीद शाह और निहाल शाह ने इस नए व्यवसाय की शुरुआत की है।
अत्याधुनिक इंटीरियर डिजाइनिंग सेवाएं:
मो. फरीद शाह ने बताया कि उनका प्रतिष्ठान ग्राहकों को अत्याधुनिक इंटीरियर डिजाइनिंग सेवाएं प्रदान करेगा। मुंबई से प्रशिक्षित कुशल कारीगर घरों और ऑफिसों को नया रूप देंगे। ग्राहकों को पीवीसी पैनल, फ्लोटेड पैनल, टेक्सचर पैनल, डीएमडी सेट, 3डी वॉलपेपर, यू शीट्स मार्बल, चारकोल पैनल, पीओपी डिजाइन, फॉल सीलिंग डिजाइन जैसी विभिन्न प्रकार की इंटीरियर डिजाइनिंग सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा, यहां आर्टिफिशियल घास और मैटी भी उपलब्ध होगी, जो बिना किसी प्लास्टर के मकानों और ऑफिसों को भी आकर्षक बना देती है।
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल:
इस उद्घाटन समारोह में जनपद व स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें चेयरमैन अकबरपुर, गुड्डन सिंह, राजेंद्र चौहान, मदन मिश्रा, राजा राम पाल, अरुण यादव, नरेन्द्र पाल सिंह मनु, हाजी अकील खान, अनूप सिंह जादौन, शेखू खान, सलमान खान, काशिफ खान, दानिश जैकार, उवैस दीवान, अजय प्रताप फौजी, शादाब शाह, फिरोजाबाद यादव, सभासद गोपाल, विकल्प अवस्थी, विजय सचान, हाजी फैजान खान, अफसर अली, डॉ. अफजल अली, शादाब शाह उरई, सबलू खान पुखरायां, राजा खान, रियाज़ शाह, शाकिब प्रधान, फैजान लालपुर, अभिषेक यादव, अफसर खान, हारून शाह, अल्तमश खान, आसिफ शाह, अतीक मंसूरी, काजिम अली, अहसान सिद्दीकी, अनीस खान, समीर राईन, आदिल राईन और इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
शुभकामनाएं और बधाई:
सभी ने इस नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर मो. फरीद शाह और निहाल शाह को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। जनपद से आए सभी अतिथियों ने कहा कि यह प्रतिष्ठान न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने…
कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को…
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…
पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…
पुखरायां।कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर गांव में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री…
This website uses cookies.