अकबरपुर विकास खण्ड परिसर में दिव्यांग बच्चों के कल्याण व समृद्ध बनाए जाने किया जाएगा कैम्प आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.10.2024 को विकास खण्ड परिसर अकबरपुर, कानपुर देहात में दिव्यांग बच्चों के कल्याण एवं इनको समृद्ध बनाए जाने के उद्देश्य से एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुए कार्यों का विभाजन किया गया है
- *कैंप में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चे करें प्रतिभाग मुख्य विकास अधिकारी ने की अपील*
- *कैंप में ज्यादा से
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.10.2024 को विकास खण्ड परिसर अकबरपुर, कानपुर देहात में दिव्यांग बच्चों के कल्याण एवं इनको समृद्ध बनाए जाने के उद्देश्य से एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुए कार्यों का विभाजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका मिलकर सभी दिव्यांग बच्चों को ग्राम में एक नियत स्थल पर एकत्रित करेंगी तत्पश्चात् खण्ड विकास अधिकारी, अकबरपुर दिव्यांग बच्चों को विकास खण्ड अकबरपुर तक लाने ले जाने की समुचित व्यवस्था करेंगे। इसके आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी कैम्प स्थल में उपस्थित होंगे, सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी ऐसे बच्चों को जो बाल्यावस्था में साधारणतया आम बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं उनकी गहनता से जाँच/परीक्षण करते हुए बच्चों का टीकाकरण, वजन, ऊँचाई आदि मूलभूत स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। जाँच परीक्षण के उपरान्त स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रमाण-पत्र कार्यकम और शिक्षा विभाग से नामित इंचार्ज अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होंगे उनके सहयोग से प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे।
इसमें सभी लाभार्थी दिव्यांग बच्चों को शामिल करना मूल उद्देश्य है, जिससे उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी विकारों को दूर करते हुए उन्हें मानसिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके।
खण्ड शिक्षा अधिकारी दिव्यांग उपकरण के वितरण का कार्य मा० जन प्रतिनिधियों से कराएंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर के अथक प्रयास की अत्यन्त आवश्यकता है, जिससे इस पुनीत कार्य में कोई भी दिव्यांग बच्चा इस कैम्प में आने से वंचित न रहे और इसका समुचित लाभ प्राप्त कर सके।