जालौन(उरई)। अकोढ़ी दुबे से उरगांव तक के मार्ग का चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया है। चयन होने के साथ ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। काम शुरू होते ही ठेकेदार की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी पनपने लगी है। खेत से मनमानी ढंग से मिट्टी उठाने व भविष्य में गांव से निकल रही सड़क के चलते चबूतरे कटने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
उरई जालौन मार्ग से अकोढ़ी दुबे होते हुए उरगांव जाने के लिए सम्पर्क मार्ग है। पूर्व बनी सड़क खराब होने के कारण सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में लिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। लगभग 6 किमी ग्रामीण सड़क का चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में होने तथा बजट मिलने के बाद काम शुरू हो गया है। काम के शुरुआती दौर में सड़क के दोनों मिट्टी डालने का काम किया जा रहा है। किसानों के खेत से मिट्टी उठाने के नाम पर ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं। किसान बालमुकुंद पाठक बलराम पाल धीरेंद्र पाल राजेंद्र निरंजन रमाकांत मंगल सिंह पटेल आदि बताते हैं कि ठेकेदार ने मनमानी ढंग से मिट्टी उठाने का काम कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीण में नाराजगी पनप रही है।
इनसेट-
गांव से निकल रही सड़क से कटेगें चबूतरे
जालौन। ़पी एम सड़क योजना के तहत बन रहे अकोढ़ी दुबे व उरगांव मार्ग गांव के बीच से निकल रहा है। गांव से निकल रहे 3.75 मीटर चौड़ी सड़क के कारण तमाम ग्रामीणों के चबूतरे कटेगें। अपने अपने चबूतरा बचाने के लिए ग्रामीण चाहते हैं कि सड़क का निर्माण गांव के बाहर से कराया जाय।ग्रामीण जिया लाल पाल, बुध सिंह कुशवाहा, तेज सिंह निरंजन, महेश राजेंद्र कुशवाहा, तोलाराम कुशवाहा, भानु कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि गांव के बाहर से जब मार्ग है तो फिर गांव के अंदर से सड़क बनने से दुर्घटनाएं होनी की सम्भावनाएं बढ़ जायेगीं।
इनसेट-
ढाई करोड़ की लागत से बनेगा मार्ग
जालौन। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत उरई जालौन मार्ग से अकोढ़ी दुबे होते हुए उरगांव तक 6 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय द्वारा ढाई करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क के निर्माण का काम शिवम मिश्रा ठेकेदार को दिया है। जो काम करा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता आर एस यादव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा है। अगर कोई शिकायत या ग्रामीणों को कोई दिक्कत होगी तो समाधान कराया जायेगा।
जालौन: संविधान दिवस पर लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते…
प्रयागराजl किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 43/1 सरदार…
प्रयागराजl महाकुंभ-2025 के सुचारू संचालन के लिए, पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी एक युवक ने सोमवार को अज्ञात कारणों के…
कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सोमवार को जिले के 1602 प्राथमिक…
This website uses cookies.