अखंड रामायण का पाठ कराने हेतु शिक्षकों को नियुक्त करने सम्बंधित BSA का आदेश जारी
अखंड रामायण का पाठ कराने हेतु शिक्षकों को नियुक्त करने सम्बंधित BSA का आदेश जारी। मालूम हो कि अपर जिलाधिकारी, सोनभद्र के पत्रांक 199/पर्यटन अधि०सो० / चैत्र नवरात्रि / 2023 दिनांक 18 मार्च 2023 द्वारा बैठक दिनांक 18-03-2023 की कार्यवाही उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया है कि प्रमुख मन्दिरों पर दिनांक 28 एवं 29 मार्च 2023 अष्टमी व नवमी तिथि को अखण्ड रामायण का पाठ अपने- अपने क्षेत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी 03-03 योग्य शिक्षकों के माध्यम से कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।

सोनभद्र। अखंड रामायण का पाठ कराने हेतु शिक्षकों को नियुक्त करने सम्बंधित BSA का आदेश जारी। मालूम हो कि अपर जिलाधिकारी, सोनभद्र के पत्रांक 199/पर्यटन अधि०सो० / चैत्र नवरात्रि / 2023 दिनांक 18 मार्च 2023 द्वारा बैठक दिनांक 18-03-2023 की कार्यवाही उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया है कि प्रमुख मन्दिरों पर दिनांक 28 एवं 29 मार्च 2023 अष्टमी व नवमी तिथि को अखण्ड रामायण का पाठ अपने- अपने क्षेत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी 03-03 योग्य शिक्षकों के माध्यम से कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
तत्क्रम में अपर जिलाधिकारी, सोनभद्र के पत्र दिनांक 18-03-2023 की प्रति संलग्न करते हुए निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विकास खण्ड में दिनांक 28 एवं 29 मार्च 2023 अष्टमी व नवमी तिथि को प्रमुख मन्दिरों पर अखण्ड रामायण का पाठ अपने-अपने क्षेत्र में 03-03 योग्य शिक्षकों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.