अखिलेश का तंज- ‘इलाहाबादी अमरूद’ का भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?
अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमरूद की तस्वीर पोस्ट की. इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या इलाहाबादी अमरूद का नाम भी बदल गया है?
भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है? pic.twitter.com/kWSNLmwReO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 23, 2021
गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने साल 2017 में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला था. राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन बन गया. इसके अलावा मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया गया है.
फैजाबाद और इलाहाबाद का भी बदला नाम
इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी के दो जिलों फैजाबाद और प्रयागराज के नाम भी बदल दिए. फैजाबाद का नाम बदलकर अब अयोध्या कर दिया गया है. साथ ही संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है. इसके अलावा यूपी के कई जिलों के नाम बदलने की भी मांग उठ रही हैं.