उत्तरप्रदेश
अखिलेश यादव का हमला, कहा- कृषि कानून की आड़ में किसानों की जमीन हड़प रही सरकार
अखिलेश यादव ने नए कृषि कानूनों को किसानों की जमीन हड़पने की साजिश का हिस्सा करार दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि देश के किसान इस बात को अच्छी तरह समझ रहे हैं.

अखिलेश ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि कानून की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करने वाले अच्छे से समझते है. हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची-बनी रहे.”
किसानों का प्रदर्शन जारी
बतादें कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान देश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे विपक्षी दलों के दुष्प्रचार का परिणाम बताते हुए सोमवार को वाराणसी में कहा था कि किसानों के साथ हमेशा छल करने वाले लोग कृषि कानूनों के बारे में किसानों को बरगला रहे हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.