अखिलेश यादव से मिले सपा छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष, कानपुर देहात की समस्याएं रखीं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव से रविवार को लखनऊ में सपा छात्र सभा के कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फरीद शाह ने मुलाकात की।

कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव से रविवार को लखनऊ में सपा छात्र सभा के कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फरीद शाह ने मुलाकात की। इस दौरान फरीद शाह ने उन्हें कानपुर देहात, विशेषकर भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
फर्जी मुकदमों और उत्पीड़न का आरोप
फरीद शाह ने अखिलेश यादव को बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता सपा से जुड़े लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और जनहित के विकास कार्यों की अनदेखी भी की जा रही है। उन्होंने इस गंभीर स्थिति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराया।
मुलाकात के दौरान, अखिलेश यादव ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को पूरी जिम्मेदारी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय आने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखा जाएगा।
फरीद शाह ने इस मुलाकात और मार्गदर्शन के लिए अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे सब मिलकर जनता के हक की आवाज बनेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.