G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आज अम्बा हॉस्पिटल विश्वबैंक बर्रा कानपुर में मानस ब्लड बैंक के सहयोग से एक मीटिंग एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर मंडल व नगर इकाई का गठन हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष अनीश निगम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र जारी किए।
ये भी पढ़े- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी हुई मौत
पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने की सलाह दी गई। वक्ताओं ने इस मौके पर अपनी अपनी बात रखते हुए फार्मासिस्ट के उत्थान हेतु विचार व्यक्त किए। मंडल उपाध्यक्ष ने बताया कि जिले में एसोसिएशन का विस्तार किया गया है। गठित टीम के द्वारा एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। मीडिया प्रभारी राजेश कटियार ने कहा कि सरकारी अस्पतालों, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों एवं सभी दवा दुकानों में फार्मासिस्टों की तैनाती सरकार सुनिश्चित कराए। सरकारी अस्पतालों में 80 प्रतिशत सीट फार्मासिस्ट की खाली हैं। फार्मासिस्ट के रिक्त पदों की भर्ती अविलंब की जाए ताकि इलाज में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने पद के अनुरूप बेहतर कार्य करने को कहा। एसोसिएशन के मंडल सचिव हर्ष पाल ने कहा कि एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करता आ रहा है। संगठन की एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान होना संभव है। उन्होंने सभी से एकता से कार्य करने का आहवान किया।
ये भी पढ़े- देश प्रेम
देवेंद्र प्रताप सिंह, अजहरूद्दीन, मृगांक सिंह, योगेंद्र, पंकज, प्रिंस राजपूत, विजय, विवेक उमराव, अरविंद गुप्ता, मृगांक सिंह, राजेश कटियार आदि को कार्यकारिणी में विभिन्न पद सौंपे गए। विभिन्न फार्मासिस्टों द्वारा रक्तदान भी किया गया। बैठक में पीयूष सचान, सुनील सचान, हर्ष पाल, देवेंद्र प्रताप, पंकज कुमार, मृगांक सिंह, अजय कटियार, योगेंद्र सिंह, पंकज, उमेश, अरविंद , शिवम बाजपेई, राजेश कटियार, विजय, सौरभ कटियार, पंकज राजपूत सहित बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.