G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर नगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर पूरब जिला अभ्यास वर्ग आज संपन्न हुआ, वर्ग का शुभारंभ अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, विभाग संगठन मंत्री आशुतोष सिंह, जिला संयोजक सानुज तिवारी एवं जिला विस्तारक जीशान नकवी ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।
वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धती, कार्यकर्ता विकास एवं व्यवहार, परिसर कार्य एवं अभाविप के 75 वर्ष विषय पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हुआ। परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही एक सशक्त छात्र शक्ति के निर्माण में प्रयासरत रही है हर वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी संगठन की सदस्यता लेते हैं इन विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति एवं अन्य विषयों की जानकारी प्रदान करने हेतु ऐसे वर्गों का आयोजन किया जाता है। विभाग संगठन मंत्री आशुतोष सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी अनूठी कार्य प्रगति के कारण ही अपनी 75 वर्ष की यात्रा पूरी कर रही है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने अनुशासन के कारण हर जगह प्रसिद्ध है बड़े से बड़े आंदोलन में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रचनात्मक एवं अनुशासनात्मक व्यवहार से समाज में अपना अलग स्थान बनाया है। विद्यार्थी परिषद कानपुर जिले के ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग में कानपुर पूरा जिले के सात नगरों के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिला संयोजक सानुज तिवारी ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग के बाद हम सभी आने वाले सदस्यता अभियान एवं इकाई गठन हेतु बड़े स्तर पर योजना बनाकर केंपस केंपस जाने वाले हैं। जीशान नकवी ने कहा कि एबीवीपी अपने 75 वर्ष में प्रवेश कर चुकी है इस अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन कानपुर पूरब जिले में किया जाएगा। अंतिम सत्र में ज़िले की 5 नगर इकाईयों का गठन किया गया। जिसमें सनिगवां नगर की अध्यक्ष श्रीमती डॉ. प्रीती पांडेय, नगर मंत्री श्री हर्ष राजपूत बनाए गए। यशोदा नगर से अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, नगर मंत्री श्रेयश शुक्ल, हरजिंदर् नगर से अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, नगर मंत्री नवनीत प्रताप सिंह, कैंट नगर से नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, नगर मंत्री अर्जुन चौधरी। श्याम नगर से अध्यक्ष गौरव सिंह, नगर मंत्री अभिषेक मिश्रा बने।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुधांशु त्रिपाठी, जिला सह संयोजक आशीष सिंह, विभाग सह छात्रा प्रमुख निहारिका राजपूत, प्रांत सहमंत्री साहिल चौरसिया,अनिरुद्ध मिश्रा, सौरभ वर्मा, हर्ष साहू, योगेश मिश्रा, शादाब अहमद, शिवांश्, अभय द्विवेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.